इंदौर
इंदौर ऑंखफोड़ काँड : 4 लोंगों की लौटी रौशनी, 3 लोगों का चेन्नई में चल रहा इलाज, दोषियों पर सुमित्रा महाजन का या किसी और का संरक्षण हो छोड़ेंगे नहीं : स्वाथ्य मंत्री तुलसी सिलावट
इंदौर – इंदौर आंखफोड़वा कांड, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का बयान, ऑपरेशन के बाद 4 मरीजों की लौट रही रोशनी, 3 लोगों का चेन्नई में इलाज हुआ शुरू,आई हॉस्पिटल के संचालकों को सुमित्रा महाजन के संरक्षण को लेकर कहा दोषी व्यक्ति किसी से भी जुड़ा हो कड़ी कार्यवाई की जाएगी,अनूपपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के मामले में कहा कि मामला मेरे संज्ञान में शाम तक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश।