इंदौर और भोपाल पुलिस की सहायता के लिए रिज़र्व बल रवाना , दोनों शहरों के डीआईजी को सौंपे तीन तीन एसपी रैंक के अधिकारी साथ में 100 आरक्षक
डॉ सौरभ माथुर
भोपाल। प्रदेश में बिगड़ते कोरोना हालातों को देखते हुए सरकार से आदेश प्राप्त कर भोपाल और इंदौर ज़िलों में एसपी स्तर के अधिकारियों समेत हर ज़िले को प्रदेश के अलग अलग पोलिए रिज़र्व फोर्स के 50 – 50 जवानों की टुकड़ी मुहैया कराइ जा रही है , जिसमे
इंदौर को एसपी स्तर के तीन अधिकारी –
१) ओमप्रकाश त्रिपाठी – सेनानी , प्रथम वाहिनी इंदौर
२) धर्मराज मीणा – सेनानी, 8 वीं वाहिनी छिंदवाड़ा
३) यगचेन ढोलकर भूटिया – सेनानी , 15 वाहिनी , इंदौर
साथ ही 50 -50 आरक्षक शिवपुरी औग्वालियर र गुना की अलग अलग वाहिनी से
भोपाल को वरिष्ठ राजपत्रित तीन अधिकारी –
१) पंकज कुमावत – सेनानी , द्वीतीय वाहिनी ग्वालियर
२) कार्तिकेयन के – 18 वीं वाहिनी, शिवपुरी
३) रामस्नेही मिश्रा – समनि , स्टाफ ऑफिसर टू डीजीपी
साथ ही 50 -50 आरक्षक दतिया और भिंड की वाहिनी से
जिस प्रकार प्रदेश में फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी लगभद बीस घंटे की ड्यूटी कर रहें हैं , ऐसी स्तिथि में रिज़र्व बल का सहयोग बेहद सराहनीय कदम है।