इंदौर कंप्यूटर व्यापारी एस्सोसिएशन के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट सर्पधा का आयोजन
इंदौर कंप्यूटर क्रिकेट क्लब जो कि इंदौर के कंप्यूटर व्यवसायिओं द्वारा रचित क्लब है जिसे (ic-3) के नाम से जाना जाता हर साल क्रिकेर टूर्नामेंट का आयोजन करता है जिसमे it और कंप्यूटर की मेजर कंपनिया को सम्मलित किया जाता हैं इस साल Netgear Cricket Tournament 2019 एक नया इतिहास रचने वाला है,
इस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेन्ट को NETGEAR ( Wifi & Networking Products ) कंपनी द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है , और इस टूर्नामेंट के कोस्पोन्सर है , Apple Planet ( All Apple Solution ),
इस बार इस टूर्नामेंट में कंप्यूटर वेंडर्स ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया है, और , ये टूर्नामनेट जो कि आर्ट एंड कॉमर्स कालेज ग्राउंड पर , 23 जनवरी से खेला जाएगा,
इस टूर्नामेंट में
1)Netgear
2)Apple planet
3)HP
4)Jet-black
5)iball
6)Lenovo
7)intex
8)Prodot
9)EMS
10)Kiyara
कंपनियां टीम के रूप में अपना योगदान देते हुए पार्टिसिपेट कर रही है,
ये टूर्नामेंट टेनिस बॉल से शुबह 7:30 से शुरु होगा, और रोज 2 मैच खेले जाएंगे,|
Cnc इस टूर्नामेंट के अधिकृत मीडिया स्पांसर रहेंगे |