इंदौर कलेक्टर कार्यालय में हंगामा कर रहे ऑटो चालकों पर लाठी चार्ज, अनजान द्वारा घासलेट डालकर आत्मदाह की कोशिश, ज़बरदस्त हंगामें के बीच लाठीचार्ज में फिसले पुलिसकर्मी व ऑटोचालक, कई घायल
दिशेष अग्रवाल ( सीएसपी जूनी इंदौर )
इंदौर – शहर में आज ज़बरदस्त हंगामें की स्तिथि बन गयी जब ओला ड्राइवर ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन में आत्महत्या करने के लिए खुद पर घासलेट डाला, कलेक्ट्रेट में हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
इंदौर के कलेक्टर आफिस में उस वक्त हंगामे की स्थिती बन गई जब केब संचालको का विरोध करने पंहुचे आटो चालकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। दरअसल आटो चालक अपने साथ एक कार में घासलेट लेकर कलेक्टर कार्यालय पंहुचे थे, हंगामे के दौरान कुछ रिक्शा चालकों ने खुद पर घासलेट डालने का प्रयास भी किया।
पिछले कई दिनों से ओला संचालक और आटो चालक संघ के बीच आपसी विरोध चल रहा है, आटो चालक संघ ओला केब का इंदौर में विरोध कर रहे है, इसके चलते सोमवार को आटो चालक संघ कलेक्टर कार्यालय पर , कलेक्टर लोकेश जाटव से मिलने पंहुचे थे, लेकिन अचानक आटो चालकों द्वारा एक कार से घासलेट खुद पर डाल कर आग लगाने का प्रयास किया गया, जिसके बाद पुलिस ने इन चालकों पर लाठी चार्ज कर उन्हें कलेक्टर आफिस से बाहर खदेड़ा।