Madhya Pradesh
इंदौर – कांग्रेस के राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा एक दिनी दौरे पर आए इंदौर
Video Player
00:00
00:00
मिडीया से चर्चा के दौरान विवेक तन्खा ने क्रिकेटर एवम एक्टरों पर तंज करते हुए कहा मौसम के हिसाब से चलते है उनका कोई वजूद नही ।
गौतम गम्भीर पर कहा उनका रिटार्टमेंट चल रहा है इसलिए बीजेपी में चले गए
प्रत्याशी को लेकर तन्खा ने कहा केंद्रीय समिति तय करेगी और बड़ी ही सावधानी से प्रत्याशियों के चयन कांग्रेस कर रही है।
चौकीदार केपेन को लेकर बोले मोदी जी का मजाक बन रहा है । मोदी का हथियार फेल हो चुका है।
इरफान खान को बधाई देने के विषय मे कहा को नेशनल लीडर की यह आदत रहती है मुह पर क्या और पीछे क्या यह तो वही बता सकते है।