इंदौर का पहला कोरोना मरीज़ राजेश असवारा आज डिस्चार्ज – बोला ‘ कई बार मेरी हिम्मत टूटी, मैं घबराया लेकिन डॉक्टरों ने , नर्सेज ने बंधाई हिम्मत , ये लोग सच में भगवान हैं’, अरविंदो से भी आज 10 लोग ठीक होकर घर लौटने वाले हैं
इंदौर। आज शहर के पहले मरीज़ राजेश असवारा को इंदौर के MRTB अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी , उनके इलाज के बाद उनकी दो बार कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया , उन्होंने बताया की किस तरह डॉक्टरों और नर्सों ने उनका ख्याल रखा अथवा लगातार उनकी हिम्मत बढ़ाने का काम किया , आज वो स्वस्थ होने के बाद अपने घर पहुँच गए।
वहीँ संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि कोरोना के काले कोहरे से इंदौर जल्द ही उबरेगा। MRTB हास्पिटल से श्री राजेश के डिस्चार्ज होने के बाद अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर से भी आज 10 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौटने वाले हैं। उनके नाम मोहम्मद सलीम, इक़बाल कुरेशी, वज़ीद कुरेशी, शब्बीर, करण सिसोदिया, प्रहलाद अग्रवाल , जितेंद्र सिसोदिया, अंजू सिसोदिया, आयशा और आलिया हैं। संभागायुक्त ने बताया है कि इन 10 मरीज़ों के सैंपल सैंपल की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हो गई है।