इंदौर का ‘श्रवण कुमार’ : इंदौर से अयोध्या तक निशुल्क यात्रा करवा रहे इंदौर विधायक संजय शुक्ला ने किया 600 लोगों का दूसरा जत्था रवाना, रहना खाना समेत सब कुछ निशुल्क, राम लला के दर्शनों के अभिलाषी गरीब और बुजुर्गों के लिए बड़ी मदद
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से विधायक संजय शुक्ला अपने क्षेत्र के लोगों को इन दिनों अयोध्या यात्रा करवा रहे हैं, जहां बुजुर्गों को सम्मान से इंदौर से बाई ट्रेन अयोध्या यात्रा पर ले जाया जा रहा है और भगवान श्री राम के जन्म स्थली के दर्शन कराए जा रहे हैं ।
विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि कहीं बुजुर्ग माता पिता तुल्य अपने पूरे जीवन काल में धार्मिक स्थलों के दर्शन नहीं कर पाते हैं , कईयों के बेटे उन्हें घर से निकाल देते हैं ऐसे में वह सभी को निशुल्क यात्रा करवा रहे हैं जहां रहना खाना सभी सुविधा विधायक संजय शुक्ला की ओर से ही की जा रही है ।
इसी कड़ी में शनिवार को 600 यात्री इंदौर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुए जहां विधायक संजय शुक्ला भी बुजुर्ग यात्रियों के साथ ही अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं, इस दौरान प्लेटफार्म पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी , सज्जन वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और यात्रियों का अभिवादन किया।
बताना चाहेंगे इससे पहले एक बार 600 लोगों के जत्थे को विधायक शुक्ला यात्रा करवा चुके हैं , आज दूसरा जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ है।