इंदौर की केमको चिउ कंपनी के कैशियर नें ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर फ़र्ज़ी लेबर बता उठाये लाखों रुपये, पूरे मामले का भंडाफोड़ कर पुलिस ने आरोपी किये गिरफ्तार
बाइट- संतोष दूधी ,थाना प्रभारी ,थाना लसूड़िया ,इंदौर
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित केमको फूड कंपनी के कैशियर द्वारा कंपनी में फर्जी मजदूर कार्ड बना कर कंपनी को लाखों रुपए का पलीता लगाने का मामला सामने आया है । कैशियर ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी बिल लगाकरलाखों रुपए के गयााबन के मामले में पुलिस ने केशियर सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है,फिलहल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एसके कंपाउंड देवास नाका पर कैम्को चिउ फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर द्वारा लसूड़िया थाने में पिछले दिनों आवेदन दिया गया था कि कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट में काफी गलतियां पाई गई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि केशियर शुभम वर्मा व उसके दो अन्य साथी जिन्होंने फर्जी माल कंपनी को बेचने के नाम से बिल पेश किए थे साथ ही संजय पाल और अमित केवट नामक दो लोगों का फ्राड में जिक्र किया गया था ।
केशियर शुभम वर्मा द्वारा 1 साल से कई मजदूरों के फर्जी तरीके से कार्ड बनाकर कंपनी से उन मजदूरों का पैसा वसूल कर रहा था, वह खरीद के फर्जी बिल कंपनी में लगाकर करीबन पांच लाख से अधिक का कंपनी से पैसा वसूल कर चुका था, जबकि मजदूरों के कार्ड के नाम पर सात लाख पचास हजार रुपये भी वसूल लिए थे।
पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।