इंदौर की जनता को कब मिलेगा प्रतिनिधि ८ बार की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन सिर्फ इंदौर के बीजेपी विधायकों की प्रतिनिधि बनकर रह गयी। जनता की सुने कोन ?????
इंदौर सांसद जी हवाई मार्ग ओर रेल मार्ग से उतर कर सड़क पर आईये। 8 बार आपको इंदौर की जनता मौका दे चुकी है आप हमारे शहर की परेशान जनता को आ रही समस्याओ से निदान दिलाओगी। लेकिन आप प्रमोशन लेती गयी। इंदौर की जनता को कृष्णपुरा छतरियों पर कान्हा(खान) नदी में नाव पर घूमने का सपना दिखाती रही। कभी जनता से मिलो भी समस्याओं की जानकारी भी लो।प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की बात करते है डिजिटल इंडिया का हाल देखना है तो सुबह निकलिए इंदौर के आधार केन्द्रों पर नगर निगम के झोन जहा आधार से संभंधित कार्य हो रहा है। जनता परेशान है किसी को नंबर बदलवाना है आधार से लिंक करवाने किसी को एड्रेस बदलवाना है आधार से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या है आधार से आपके पुराने नंबर को बदलवाना जिसके लिए आपको आपके झोन पर जाना होता है। जिसका समय सुबह 10.30से शाम 5 तक ही है। और इस अवधि में ऑपरेटर सिर्फ 40 आवेदन ही लेता है जिसमे आधार से जुड़े सारे प्रकरण आ जाते है। बाकी को अगले दिन बुलाया जाता है किसी किसी को तो 7 दिन बाद तक के टोकन बाटे जा रहे है। और कार्य अपने आधार कार्ड से जुड़े पुराने नंबर को बदलवाने इतनी ठंड में सुबह 5.30,6 बजे से जनता लाइन में लग रही है। और नंबर आने पर टोकन थमा 5 दिन बाद 7 दिन बाद का बोला जाता है सांसद प्रतिनिधियों को जानकारी देने के बावजूद अभी तक कोई स्थायी हल नही निकाला गया है लगता है लोकसभा चुनाव में अब जनता ही स्थायी हल निकालेगी। अशोक रघुवंशी इंदौर भारतीय न्यूज़.