महिला पुलिस ही सुरक्षित नहीँ : इंदौर जेल में आरक्षक ने महिला प्रहरी से करि छेड़छाड़
अदिति चतुर्वेदी , जेल अधीक्षक , जिला जेल ,इंदौर
इंदौर। घटना इंदौर के जिला जेल की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि रविवार रात को महिला जेल प्रहरी की ड्यूटी जेल के अंदर बने सीसीटीवी कक्ष में लगी हुई थी और इसी दौरान देर रात महिला प्रहरी की जिस रूम में ड्यूटी लगी हुई थी उस रूम में जेल आरक्षक मनोहर आ गया और महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को आजमा दिया, महिला प्रहरी के साथ किसी तरह की गलत हरकत आरक्षक कर पाता उसके पहले ही महिला प्रहरी रूम में से निकल कर बाहर आ गई और उसने घटना की जानकरी जेल के अंदर हो गेट कीपर ड्यूटी कर रहे थे उन्हें दी, इसी दौरान महिला प्रहरी के पीछे पीछे आरक्षक मनोहर भी आ गया और महिला प्रहरी से माफ़ी मांगने लगा लेकिन महिला प्रहरी ने पुरे मामले की शिकायत जेल अधीक्षक को की और जेल अधीक्षक ने जाँच कर आरक्षक मनोहर को सस्पेंड कर दिया, वही पुरे मामले में महिला प्रहरी को जेल की और से सभी तरह की सुरक्षा देने की बात कहि वही जाँच पूरी होने के बाद यही महिला प्रहरी आरक्षक मनोहर की शिकायत थाने पर भी करेगी तो जेल प्रबंधक उसकी पूरी मदद करेगा , फिलाहल महिला प्रहरी जेल प्रबंधक के सम्पर्क में है और उस मामले में जाँच कर आरक्षक पर और भी कानूनी करवाई की जा सकती है।
इंदौर में लगातर महिला अपराध सामने आ रहे है, वही जेल के अदंर ही छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद एक बार फिर जेल प्रबंधक पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए है फिलाहल अब देखना होगा की जेल के अंदर जिस तरह से एक आरक्षक ने महिला प्रहरी के साथ छेड़छाड़ को अंजाम दिया उसे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।