इंदौर की तुकोगज पुलिस ने एक नकली टीआई को पकड़ा है
बात करने के तरीके , हाव-भाव, कपड़े पहनने के तौर-तरीके और लंबी पूछताछ के बाद फर्जी टीआई को गिरफ्तार किया है । वह लेन-देन के विवाद में पकड़ाए एक परिचित को छुड़ाने तुकोगंज थाने पहुंचा था ।
वीओ – मामला तुकोगज थाना क्षेत्र का है । यह चेक गुमने और लेन-देन विवाद में एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा था । उससे पूछताछ की जा रही थी, तभी हरीश शर्मा नाम टीआई थाने पहुंचा। उसने तुकोगज पुलिस से कहा मैं टीआई हूं ओर मैं राजगढ़ (ब्यावरा) में पदस्थ हूं । लेकिन जब उसके हाव-भाव आदि पर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत राजगढ़ में परिचित व थाने के अधिकारियों से पूछताछ की तो पता चला कि इस नाम का कोई टीआई नहीं है । इसके बाद आरोपी खुद को राजगढ़ इलाके की इकलेरिया चौकी का प्रभारी बताने लगा । यह बात भी फर्जी निकली। इस पर पुलिस ने उसे थाने में बैठा लिया । पुलिस ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसके वर्दी में फोटो हैं, जिसमें हरीश शर्मा सीआईएसएफ के टीआई के रूप में है। पूछताछ में वह ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया। आरोपी नगर सुरक्षा समिति का सदस्य है ।
शॉट ——-
बाइट – तहजीब काजी टीआई
वीओ – आरोपी हरीश के पिता राजमल शर्मा एसएएफ से रिटायर्ड हैं। हरीश पुलिस में आने के कई प्रयास कर चुका था। वर्ष 2006 में उसने पुलिस भर्ती परीक्षा भी दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं होने से वह खुद नकली टीआई बनकर रहने लगा । उसने एक वर्दी भी सिलवा रखी थी। वर्दी वाले फोटो के आधार पर लोगों से टीआई बनकर ही बात करता था। कई काम भी कराए । अब पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
नकली टीआई पकड़ाया
तुकोगज क्षेत्र में पकड़ाया
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस