इंदौर की पेपर ट्रेड लिंक कंपनी के8 डेढ़ करोड़ की चोरी पकड़ी, साथ ही एक करोड़ नगद भी बरामद
इंदौर-सेंट्रल जीएसटी ने पकड़े एक करोड़ नगद डेढ़ करोड़ की टेक्स चोरी भी पकड़ाई एक करोड़ नगद सौपे गए इनकम टैक्स को इदौर के पोलो गराउंड स्थित पेपर ट्रेड लिंक पर हुआ सर्च
कंपनी के मालिक है मुकेश भार्गव।
सेंट्रल जीएसटी इंदौर ने एक सर्च कार्यवाही में एक करोड़ नगद और डेढ़ करोड़ सेंट्रल जीएसटी टेक्स चोरी पकड़ी है यह सर्च इदौर के पोलो गराउंड स्थित पेपर ट्रेड लिंक कंपनी और कंपनी के मालिक मुकेश भार्गव के बक्शी बाग स्थित घर पर की गई कंपनी के मालिक से 1 करोड़ रुपए नगद और 1.5 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई यह कार्यवाही नीरव मलिक कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी इंदौर के मार्गदर्शन में
वीरेंद्र जैन ,जाइंट कमिश्नर एन्टी विजन प्रभारी सेंट्रल जीएसटी इंदौर द्वारा की गई इस सर्च के दौरान जो सेंट्रल जीएसटी की टीम को 1 करोड़ केश मिला है उसे इनकम टैक्स को सोपा गया हैं अब टेक्स चोरी की कार्यवाही सेंट्रल जीएसटी द्वारा की जयेगी वही 1 करोड़ नगद का मामला इनकम टैक्स द्वारा देखा जाएगा।फिलहाल कार्रवाई देर रात जारी रही।