इंदौर की पॉश मल्टी में चल रहा था सेक्स रैकेट ! 6 कॉल गर्ल्स के साथ तीन ग्राहक गिरफ्तार, सभी लड़कियां रह चुकी हैं मॉडल्स, ग्राहकों को ब्लैकमेल कर होती थी मोटी वसूली
Indore .दिल्ली मुंबई कोलकाता मॉडल और फैशन डिजाइनर बुलवाकर संचालित होने वाले देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से छे कॉल गर्ल और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है (sex racket in Indore)
अनैतिक व्यापार संचारित करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। गिरोह की मॉडल और फैशन डिजाइनर बताने वाली युवतियां ग्राहकों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलती हैं।
दरअसल भवर कुआं थाना पुलिस ने नवलखा स्थित इंद्रा ककम्प्लेक्स के एक अपार्टमेंट में पुलिस ने देर रात दबिश देकर अनैतिक देह व्यापार संचालित करने वाले ठिकाने पर कार्यवाही करते हुए मौके से छे: युवतीया तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है, सभी युवतियां कोलकाता मुंबई और दिल्ली सहित मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से आकर यहां जिस्मफरोशी का व्यापार करती है, गिरोह का मुख्य सरगना ग्राहकों को फैशन डिज़ाइनर और मॉडल बताकर सेक्स रैकेट के धंधे को संचालित कर रहा था।
अनैतिक व्यापार करने वाली युवतियां भी ग्राहकों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूली लेती थी एक ऐसी भी शिकायत पुलिस को मिली थी जिसकी जांच के बाद पुलिस को इस देह व्यापार के अड्डे का पता चला।
पुलिस आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर उचित धाराओं में कार्यवाही करते हुए मुख्य मुख्य सरगना संतोष की तलाश शुरू कर दी है।
बाइट – शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी इंदौर