इंदौर की मशहूर कपड़ों के शोरूम पर पुलिस का छापा, जानी मानी कंपनी के हुबहू नकली कपड़े बेच रहा था, लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद
इंदौर क्राईम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुवे ब्रांडेड कंपनी के नाम से कपड़े बेचने वाले बालाजी फैशन गारमेंट शॉप पर छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी के गारमेंट शॉप बालाजी फैशन से सुपर ड्राय कंपनी के लोगो व स्टीगर लगे 40 नग जींस पेंट, 44 नग ट्रैकसूट,153 टी–शर्ट, 24 नग लोवर कुल सामान कीमत 1 लाख रुपए जप्त कर आरोपी चयन मोदी के विरुद्ध अपराध धारा 51 व 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की सुपर ड्राय कंपनी के नाम का दुरुपयोग करते हुए मल्हारगंज क्षेत्र के हुकुमचंद मार्ग पर बालाजी फैशन दुकान पर कपड़े सस्ते दामों में बेचे जा रहे हैं जिससे ना सिर्फ कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है जबकि कपड़ो की गुणवत्ता खराब होने से कपड़ा निर्माता कम्पनियों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है और इस प्रकार से बिक्री करने से शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है साथ ही आम लोगों के साथ छल किया जा रहा है जो कि सुपर ड्राय कम्पनि पर भरोसा होने पर उनके नाम से कपड़े की खरीदी करते हैं किंतु उन्हें नकली बेच कर छला जा रहा है।
सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना मल्हारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मल्हारगंज क्षेत्र के हुकुमचंद मार्ग पर बालाजी फैशन शॉप पर दबिश दी जहां दुकान संचालक चयन मोदी निवासी–हुकुमचंद मार्ग इतवारीया बाजार, मल्हारगंज इन्दौर के द्वारा बिना निर्धारित मानकों का पालन किये सुपर ड्राय कंपनी के लोगो स्टीगर लगाकर लगाकर कपड़ो जींस, टीशर्ट, ट्रैकसुट आदि को बाजारों में सस्ते दामों पर बेच कर शासन को राजस्व की हानी पहुंचाते हुए अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था।
बाईट – निमिष अग्रवाल,डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर
पुलिस ने आरोपी के गारमेंट शॉप बालाजी फैशन से सुपर ड्राय कंपनी के लोगो व स्टीगर लगे 40 नग जींस पेंट, 44 नग ट्रैकसूट,153 टी–शर्ट, 24 नग लोवर कुल सामान कीमत 1 लाख रुपए का जप्त कर, आरोपी चयन मोदी के विरुद्ध अपराध धारा 51 व 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।