इंदौर की लड़कीं को शादी के झांसा देकर बनाये संबंध, 5 लाख रुपये भी ठगे : दिल्ली के लड़के पर मुकदमा दर्ज, इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र का मामला
एसके भदौरिया , थानां प्रभारी , द्वारिकापुरी , इंदौर
इंदौर के द्वारिका पूरी थानां क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दिल्ली में रहने वाले एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है बताया जा रहा है कि द्वारिकापुरी थानां क्षेत्र में रहने वाली युवती बेंगलोर में जॉब करती थी उसी दौरान दिल्ली में रहने वाले मयंक नाम युवक से फेसबुक के माध्यम से हुई , युवक मयंक और युवती में इस दौरान कई दिनों तक बातचीत चलती रही , इसी दौरान युवक मयंक ने युवती को दिल्ली बुला दिया वहां पर युवक ने युवती से शादी के नाम पर शारीरक सम्बन्ध बनाये , और इसी दौरान युवती से गाजियाबाद में रहने के लिए एक घर बनाने के लिए पांच लाख रुपये भी ले दिए , लेकिन जब भी युवती युवक को शादी के लिए कहती वह टाल देता ,इसी दौरान दोनों एक बार फॉरेन भी घूम कर आ गए ,और वहां से लौटकर शादी की बात युवक ने कही थी लेकिन वहां से लौटने के बाद युवक ने युवती के फोन उठाना भी बंद कर दिए साथ ही जिस एड्रेस पर युवक रहता था वहां से भी युवक फरार हो गया , फिलहल पुलिस ने युवती की शिकायत पर दिल्ली के रहने वाले मयंक पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।