इंदौर की सबसे पौष सोसायटी में चल रहा अश्लीलता और नशे का नंगा नाच, पुलिस बेखबर, वीडियो में दिखी पूरी सच्चाई
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार रात होते ही बाइक सवार युवक और युवती निकल जाते हैं और जमकर हंगामा करते हैं इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में जहां पर देर रात इसी तरह का हुजूम लगता है जिसकी शिकायत क्षेत्रीय रहवासियों ने पुलिस को भी की है लेकिन उसके बाद भी देर रात युवक और युवतियों का हंगामा क्षेत्र में जारी रहता है।
यह पूरा वीडियो इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के इंदौर विकास प्राधिकरण की सबसे महंगी और पौष टाउनशिप आनंदवन फेस टू (Anandvan phase two Indore case) का है देर रात यहां पर युवकों युवतियां गाड़ी से आते हैं और बर्थडे के नाम पर जमकर हंगामा करते हैं ,वहीं युवक और युवतियां सारी हदों को पार कर यहां पर विभिन्न तरह की अश्लील हरकतें भी करते हैं जिसके कारण आसपास के रहने वाले प्रवासियों के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है, वहीं क्षेत्रीय रहवासियों ने कई बार इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की लेकिन पुलिस भी मात्र राउंड लगा कर वहां से निकल जाती है और किसी तरह की कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है, वहीं रह वासियों ने पुलिस को यह भी शिकायत की कि देर रात यहां पर युवक और युवतियों का हुजूम जुड़ता है जो खुलेआम ड्रग्स और शराब का सेवन कर जमकर हंगामा भी करते हैं और यदि कोई रहवासी इस दौरान आपत्ति लेता है तो उसके साथ मारपीट तक कर दी जाती है