इंदौर के आनन्द हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की लापरवाही का खामियाजा एक मरीज की मौत का के रूप में सामने आया ।
इंदौर के निजी हॉस्पिटलों में लूट लग़ातर जारी है। वही एक बार फिर इंदौर के आनन्द हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की लापरवाही का खामियाजा एक मरीज की मौत का के रूप में सामने आया ।
वीओ – घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के आनन्द हॉस्पिटल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आनंद हॉस्पिटल में महेश्वर की रहने वाली सपना यादव को पीलिया होने के बाद इलाज के लिए आनन्द हॉस्पिटल लेकर आये, जहा सपना का इलाज हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया लेकिन आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई , वही परिजन ने होस्पिटल पर लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर आरोप लगाए , परिजनों का कहना था कि हॉस्पिटल ने तकरीबन 65 हजार से अधिक का बिल बनाया , वही परिजनों का कहना था कि इतने पैसे परिजनों के पास नहॉ है जिसको लेकर डॉक्टर ने परिजनों को बॉडी देने से मना कर दिया ,वही परिजनों ने जमकर हंगमा कर दिया वही हॉस्पिटल प्रबन्धक का कहना था कि मुझे बिल दिया है और बिल के पेमेंट लेने की जवाबदारी है वही पीडित परिजनों ने सीएमओ को भी पूरे मामले की जानकारी दी लेकिन सीएमओ ने भी पूरे मामले में हाथ खड़े करते हुए हॉस्पिटल प्रबन्धक का ही पक्ष लिया वही पीडित परिवार अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत करने की सोच रहा है।
बाईट – बाबू यादव , मृतक का पति
बाईट – विशाल , हॉस्पिटल प्रबन्धक ,इंदौर