Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के उषागंज छावनी में मिले कोरोना के मरीज़ के परिजनों को उनके मोहल्ले से आइसोलेशन में ले गई मेडिकल टीम, पूरा क्षेत्र भी किया सील, परिवार में बच्चे भी शामिल
अंशुल खरे, एसडीएम
इंदौर . उषा गंज छावनी (Corona Patient Usha Ganj Chavni Indore) में मिले कोरोना संक्रमित के परिवार सहित आस पड़ोस के लोगो की जांच करने पहुंची टीम स्वास्थ
विभाग की टीम ने आसपास के घरों को किया क्वॉरेंटाइन अथवा हाल ही में पोसिटिव आये मेहमूद के परिजनों को भी कोरोना के खतरे को देखते हुए आइसोलेशन में ले जाया गया जिसमे बच्चे भी शामिल थे हालाँकि बच्चों का विशेष ध्यान रखकर उन्हें अलग रखा गया है। एसडीएम मजिस्ट्रेट सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।