इंदौर के एम वाय अस्पताल से कैदी फरार, रतलाम से उपचार के लिए इंदौर लाया गया था कैदी, सफाई कर्मचारी को गच्चा देकर भागा आला अधिकारी मौके पर पहुंचे सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
Indore। एम वाय अस्पताल (MY Hospital Indore) के तल घर मे बने कैदी वार्ड से सफाई कर्मचारियों की आड़ में गार्ड की लापरवाही से रतलाम जिले से लाए गए उपचार के लिए केदी बड़ी चालाकी से वार्ड से भाग निकला, कैदी भागने की घटना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे जहां पुलिस अस्पताल के फुटेज को खंगाल रही है वहीं पुलिस कैदी वार्ड में तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है, किसी की मिलीभगत आने पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उस पर कार्रवाई भी की जाएगी
रतलाम जिले से पिछले 3 दिनों पूर्व एम वाय अस्पताल के तलघर बने कैदी वार्ड में केदी कालू सिंह को उपचार के लिए भर्ती किया गया था, कालू सिंह पर 323 व 327 धाराओं के अपराध में पुलिस रतलाम ने गिरफ्तार किया था लेकिन आज सुबह जब सफाई कर्मचारी कैदी वार्ड में सफाई करने पहुंचे तो केदी कालू सिंह ने सफाई कर्मचारियों के साथ बड़ी ही शातिर तरीके से वार्ड से बाहर निकला (Prisoner Ward Break in MY Hospital Indore) और भाग निकला, जब कैदी वार्ड में तैनात पुलिस कर्मियों ने कालू सिंह के नहीं मिलने पर उसकी सूचना इंदौर के पुलिस अधिकारियों को दी थी इसके बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
अधिकारी अस्पताल में लगे कैमरों के फुटेजों को खंगाल रहे हैं वहीं सफाई कर्मचारियों गार्डों से पुलिस पूछताछ कर रही है
बाईट। जय तोमर R I (Jai Tomar RI Indore Police)