इंदौर
इंदौर के किशनगंज थाने के हवालात में हत्या के आरोपी ने फांसी लगा जान देदी, पुलिस ने मृतक मुकेश पचौरी को हत्या के मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा था
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र , डीआईजी , इन्दौर
इन्दौर – इन्दौर के किशनगंज थाने की हवालात में फांसी लगकार आत्महत्या कर ली , बता दे घटना अल सुबह की है पुलिस ने देर रात हत्त्या और हत्या के प्रयास के मामले में युवक मुकेश पचौरी को पूछताछ के लिए पकड़ा था लेकिन जब सुबह देखा तो युवक हवालात में फांसी के फंदे पर झूल रहा था जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने पूरे मामले में आला अधिकारियों को जानकारी दी , आला अधिकारी ने मौके पर जाकर पूरे मामले को जांच शुरू कर दी है।