इंदौर के टिंबर मार्केट में आग से खाक दो गोदाम ! शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने पचास टन लकड़ी स्वाहा
Indore .औद्योगिक नगरी इंदौर के धार रोड़ स्थित टिम्बर मार्केट में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की आग ने वैष्णव टिम्बर और पटेल टिम्बर मर्चेंट के गोदाम और दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने शुक्रवार सुबह तक बुझाया।
आग लगने की वजह का तो पता नही चल पाया लेकिन फायर पुलिस को देर रात पर सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले राहत और बचाव का काम शुरू कर अंदर मौजूद करीब 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग बुझाने के लिए 6 फायर वाहन और 5 टैंकर पानी लगा। वही फायर पुलिस के अधिकारियों के साथ ही लक्ष्मीबाई नगर, टिम्बर मार्केट, मोती तबेला और गांधी हाल की टीम मौके पर पहुंच गई। रात भर किये गए आग बुझाने के प्रयासों के बाद आखिरकार शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने से करोडो के माल के जल जाने की आशंका है वही फायर पुलिस, आगजनी की घटना के बाद अब नुकसान का आंकलन करने में जुट गई। वही फायर एसपी आर.एस. निंगवाल ने बताया कि वैष्णव और पटेल टिम्बर के दो गोदामो में आग लगी है। वही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन 50 टन से ज्यादा लकड़ी व फर्नीचर का नुकसान प्रारंभिक तौर पर सामने आया है। 6 फायर गाड़ियों और 5 पानी टैंकर आग बुझाने में लगे है। वही उन्होंने बताया कि आस पास गोदाम थे जहां से मजदूरों को बाहर निकाला गया है। वही गोदामों में रखे 3 दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए।
फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है हालांकि, भीषण लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था क्योंकि पूरे क्षेत्र में टिम्बर का होल सेल कारोबार संचालित होता है।