Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के तिलकनगर में हुए निर्मम हत्याकांड में पुलिस ने किया 12 घंटो में खुलासा, हत्यारे की बीवी के बारे में अश्लील बाते फैला रहा था मरने वाला
इंदौर। कल रात्रि थाना तिलक नगर क्षेत्र के अंतर्गत विकास शुक्ला उर्फ अटाला नामक एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी इसे पुलिस द्वारा एक चैलेंज के तौर पर लिया गया और महज 12 घंटे के अंदर ना केवल ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया वरन की हत्या में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके नाम क्रमशः चेतन बुंदेला, रिंका, डैनी और एक माइनर युवक शामिल है ।
हत्या का तात्कालिक कारण मृतक अटाला द्वारा एक आरोपी की पत्नी के बारे में अनर्गल टिप्पणी करना बताया गया है।