इंदौर
इंदौर के नवगत आईजी विवेक शर्मा ने किया पदभार ग्रहण

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
बाईट – विवेक शर्मा , आईजी , इन्दौर
इन्दौर – इन्दौर आईजी के पद पर विवेक शर्मा ने आज ज्वाइन कर लिया , बता दे पिछले दिनों इन्दौर एडीजी रहे वरुण कपूर का तबादला हो गया था और उसके बाद से ही इन्दौर आईजी का पद खाली पड़ा हुआ था जिसके बाद पिछले दिनों इंदौर आईजी के पद पर विवेक शर्मा को पदस्थ किया गया आओडी आन फानन में विवेक शर्मा ने आईजी का पद ज्वाइन भी कर लिया वही मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी विवेक शर्मा ने कहा कि जिस तरह से भू माफियाओं पर इन्दौर पुलिस कार्रवाई कर रही है वह करवाई लगातार जारी रहेगी , वही उसमे और तेजी लाई जाएगी , वही संगठित अपराध करने वालो पर भी इन्दौर आईजी कार्रवाई करने का मन बना रहे है और उन पर भी आने वाले समय मे करवाई की जाएगी ,इसी के साथ आईजी विवेक शर्मा ने कहा कि सहकारिता विभाग से सम्बंधित पुलिस को कई तरह की शिकायत मिलती है जिन पर जांच के बाद करवाई की जाएगी वही आईजी ने इंदौर की स्वच्छता की भी जमकर प्रशंसा की वही उनका कहना था कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से इन्दौर ने स्वछता में जो परचम फैलाया है। वह आज पूरे देश मे एक उदहारण है वही ट्राफिक को लेकर आईजी ने कहा यहां की जनता ने जैसे स्वच्छता में इन्दौर को नम्बर वन बनाया है वैसे ही ट्रैफिक में भी नम्बर वन बना सकते है वही आईजी से जब यह बात बोली गई कि कई अधिकारी पत्रकारों के फोन नही उठाते तो उनका कहना था कि आमतौर पर अधिकारी काफी व्यवस्त रहते है तो कई बार किसी का फोन नही उठा पाते,तो आमतौर पर सम्बन्धित आवश्यकता होने पर मैसेज कर दे , लेकिन उसके बाद भी यदि वह रिप्लाय नही कर तो फिर मुझे जनाकारी दी जाए मै खुद जांच कर करवाई करूंगा।