इंदौर के मुस्लिम व्यापारियों का सराहनीय कदम , मांगी देश से माफ़ी , प्रमुख़ अख़बार में हॉफ पेज का विज्ञापन जारी कर बोले ‘ यकीं मानिये हम सब शर्मिंदा हैं हर उस अप्रिय घटना के लिये जो जाने अनजाने अफवाहों में आकर हुई ‘ देश के बाकी भाइयों से गुज़ारिश भी की के अफवाहों में न आएं , पूरा सहयोग करें
विज्ञापन में शहर के सभी बड़े मुस्लिम प्रतिष्ठानों के नाम शामिल नफ़ीस को छोड़कर
इंदौर। शहर को बदनाम करने वाली बाखल की घटना और कोरोना से सम्बंधित अन्य घटनाएँ जिससे देश में मुस्लिम समाज की छवि को धक्का लगा है , उसके लिए इंदौर के मुस्लिम व्यापारियों ने तहे दिल से , बहुत ही विनम्रता के साथ पूरे देश से उन सभी घटनाओं के लिए माफ़ी मांगी है।
इंदौर में बाखल घटना प्रमुख शिकार हुई डॉक्टर तृप्त व डॉक्टिर ज़किया के नाम लिखे उस सन्देश में बेहद विनम्रता के साथ माफ़ी मांगी गयी है व देश के सभी मुसलमान भाइयों से भी ये गुज़ारिश की है की इस संकट की घडी में किसी भी अफवाह में न आएं और डॉक्टरों और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
इंदौर के उन सभी व्यापारियों का ये कदम निश्चित रूप से सम्मानीय व प्रेरणा दायक है क्यूंकि जहाँ एक तरफ प्रयागराज में तब्लीगी जमानत पर लापरवाही का आरोप लगाने पर गोली मार दी जाती है वहीँ शहर के सम्मानित मुस्लिम वर्ग के लोग देश के सामने एक मिसाल पेश कर रहें हैं।