Madhya Pradesh
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले डीएसपी पल्लवी शुक्ला ने छापा मार करवाई कर पब संचालको को गिफ्तार किया
Video Player
00:00
00:00
रुचिवर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
Video Player
00:00
00:00
इस दौरान सामने आया था कि पब संचालक डीएसपी से ही बहस करते हुए विजय नगर थाना प्रभारी सहित कई अधिकारियों और जवानो पर पैसे लेने के आरोप लगाए थे वही डीएसपी से भी अभड़ता की थी उस पूरे मामले में एएससपी रुचि वर्धन मिश्र ने जांच के आदेश दे दिए है वही थाना प्रभारी और सीएसपी को इस पूरे मामले में नोटिस जारी कर जवाब देने की बात कहि , फिलाहल इस पूरे मामले में अब किस तरह की कार्रवाई की जाती है यह देखा जाएगा वही जिस तरह से विजय नगर थाने की मिलीभगत से आचार सहिता का उलघ्नन कर देर रात में शराब खोरी कर इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है।