इंदौर के 56 दुकान के फेमस रेस्टोरेंट आनंद किचन के मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पांचवीं मंज़िल से गिरे
बाईट – परिजन, जांच अधिकारी एमआईजी
इंदौर – इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की सांघी कॉलोनी में रहने वाले एक चायपत्ती व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर की पांचवी मंजिल की छत से गिरने से मौत हो गई जब चौकीदार ने नीचे व्यापारी को पड़ा देखा तो तुरंत परिजनों पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वय अस्पताल भिजवाया है वहीं पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है कि आखिर कार गिरने के दौरान मौत हुई है या आत्महत्या व्यापारी ने की है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
इंदौर में चाय पत्ती और 56 दुकान पर आनंद किचन के नाम से रेस्टोरेंट् संचालित करने वाले 45 वर्षीय चंद्रशेखर बाहेती की आज अपने ही घर के 5 फ्लोर की छत से गिरने से मौत हो गई पुलिस यह म्रतक के परिजन अभी ये साफ वजह नहीं बतला पा रहे है कि आखिरकार चंद्रशेखर ने आत्महत्या की है यह गिरने से मौत हुई है वही पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और घटना स्थल की जांच भी कर रही है यह अनुमान भी लगाया जा की क्या किसी तनाव में चंद्रशेखर ने कही ऊपर से कूदकर कहि आत्महत्या तो नही कर ली म्रतक का एक बड़ा कारोबार चाय पत्ती ओर रेस्टोरेंट का व्यपार था म्रतक की एक बेटी है फिलहाल में ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है।