इंदौर के 8 थाना प्रभारियों में फेर बदल, विजयनगर, तिलकनगर, पंढरीनाथ के भी बदले, शहर को मिली दो और महिला टीआई
इंदौर। कल देर शाम एसएसपी के आदेश से इंदौर के 5 थाना प्रभारियों के तबादले और 3 के पूर्व आदेश निरस्त कर दिए गए।
तुकोगंज टीआई तहज़ीब क़ाज़ी को तुकोगंज से विजयनगर तो रॉबर्ट गिरेवाल को पंढरीनाथ से बड़गोण्डा कर दिया गया वहीं रक्षित केंद्र से राधा जामोद और सविता चौधरी को थाना तिलकनगर और पंढरीनाथ में सेवाएं देने का मौका मिलेगा।
सुधीर आजरिया, रूपेश दूबे व आरएनएस भदौरिया के 5 जुलाई को हुए आदेशों को निरस्त कर दिया जिसमें सुधीर आजारिया को रक्षित केंद्र से खुड़ैल, रूपेश दुबे को खुड़ैल से द्वारकपिरी और एनएस भदौरिया को द्वारकापुरी से तिलकनगर किया गया। एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार का मामला अनछुआ रहा।
सूत्रों के अनुसार इनमे से कुछ टीआई ने तबादले रुकवाने की भरपूर कोशिश की लेकिन समस्याओं और शिकायतों के चलते आदेश यथावत रखे गए।
हालांकि अब प्रशासम और सरकार को तबादलों पर फूल स्टॉप लगा देना चाहिए ताकि अब नई टीम अपने क्षेत्र की पकड़ जल्द कर सके और अपराधों पर जल्द से जल्द नकेल कसे।