इंदौर को मिलने वाली है बड़ी सौगात ।
लगातार स्वच्छ्ता में नंबर आने के बाद से ही देश मे इंदौर से जो कोइ भी देश के दूसरे हिस्से में जाता गोरावन्तित महसूस करता हे।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपके गौरवमयी सम्मान को नयी उचाईया देने दिनांक 6,3,2019 शाम 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर होने वाली एयरपोर्ट एडवाइजरी की मीटिंग में लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन कोई बड़ी सौगात इंदौर को देकर इंदौर की जनता के हृदय स्थल की उचाईयो को छू सकती हे.अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़ इंदौर