इंदौर गौरव मैराथन में उमड़ी भीड़, लोगों ने लगाए जुंबा पर ठुमके, शहर की जानी-मानी हस्तियों से लबरेज रहा गौरव मैराथन
माननीय मुख्यमंत्री के आह्वान पर 31 मई को मां अहिल्या की जयंती को इंदौर गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है,इंदौर गौरव दिवस के तहत शहर में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह 6 बजे नेहरू स्टेडियम से इंदौर गौरव रन मैराथन को कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा, बड़ी संख्या में इंदौर के धावक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
इंदौर गौरव रन मैराथन में 5 और 10 किलोमीटर, दो कैटेगरी में आयोजित की गई, 5 किलोमीटर की रन में भाग लेने वाले धावक नेहरू स्टेडियम से पलासिया तक जाकर वापस आए, जबकि 10 किलोमीटर में हिस्सा लेने वाले रनर्स नेहरू स्टेडियम से राजवाड़ा तक जाकर वापिस स्टेडियम आए। विजेता रनर्स को कार्यक्रम समाप्ति के बाद कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अंत में सभी धावकों को हेल्थी नाश्ता दिया गया।
शाम को होगा इंदौर की धरोहर (बुजुर्गों ) का सम्मान
गौरव उत्सव के तहत इंदौर के गाँधी हॉल में 29 मई रविवार को शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित अनूठा उत्सव होगा। इसके तहत शहर के बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा।