इंदौर
इंदौर ज़ोन आईजी विवेक शर्मा इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पर बैठक लेने पहुंचे, मीडिया से चर्चा में बोले “अधिकारियों को समझाया है कि CAA का विरोध तो हर जगह हो रहा है, सहनशीलता रखें”
इंदौर। नवागत आईजी विवेक शर्मा ने इंदौर आईजी बनने के बाद पहली बार जिले के अपने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में एक बैठक ली, बैठक में आईजी ने जिले के सभी अपने अधिकारियों से वन टू वन परिचय कर सभी घटना संबंध गतिविधियों को लेकर चर्चा की , वहीं आईजी ने शहर में अपराधों को लेकर तो वहीं अन्य जो मुद्दे चल रहे हैं उसको लेकर भी अपने अधिकारियों से चर्चा की ।
CAA विरोध व लाठीचार्ज मामले में आईजी बोले कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों को समझाया है कि CAA का विरोध सभी जगह हो रहा है संवेदनशीलता से काम लेने की आवश्यकता है व संगठनों के साथ बैठकर बात करने बात करके समझाने की कोशिश करें।
बैठक में इंदौर डीआईजी रूचि वर्धन में जिले के तीनों एसपी पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद थे वहीं तमाम अलग-अलग मुद्दों पर भी मीडिया से चर्चा की
बाईट। विवेक शर्मा, आईजी