Madhya Pradesh
इंदौर नागदा ट्रैन को महू तक चलाने ज्ञापन सोपा
इंदौर रेलवे सलाहकार सीमति सदस्य श्री जगमोहन वर्मा,श्री वसंत मस्कर,श्री कृष्णा उपाध्याय,ने आज इंदौर सांसद शंकर लालवानी का पत्र इंदौर रेल्वे अधिकारी वीरेंद्र मकवाना को सोपा। पत्र में इंदौर नागदा इंदौर पैसेंजर ट्रेन को डॉ आम्बेडकर नगर महू से चलाने का निवेदन किया गया।पत्र में निवेदन किया है अगर रेलवे इंदौर नागदा ट्रैन को महू तक बड़ा दिया जाता है तो महू ओर आसपास के लोगो को सुविधा मिलेगी और रेलवे के आमदनी में भी इजाफा होगा व सुबह 7 बजे के आसपास महू से इंदौर उज्जैन के लिए ट्रेन उपलब्ध होगी। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़ इंदौर।