Madhya Pradesh
इंदौर ने दो दिन पहले स्वच्छता में हैट्रिक लगाई , उसी बीजेपी पार्टी के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन के नाम पर प्याज ढोल कर शहर में की गन्दगी , टेक्टर से भरकर लाये गए प्याज कलेक्टर कार्यलय पर ढोल कर किया प्रदर्श।
बीजेपी कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ कर रही इंदौर के कलेक्टर ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी होंगे धरने में शामिल । बड़ी संख्या किसान टेक्टर से शामिल होने पहुचे प्रदर्शन में , बीजेपी कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में पहुचने के कारण चौराहे पर लगा जाम , ट्राफिक पुलिस ने ट्राफिक किया डायवर्ट।