इंदौर पहुचे रेलवे चेयरमैन श्री रमेश चंद्र रतन डबल MA सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ने इंदौर रेलवे स्टशन पर अनिमिताओ के चलते सफाई ठेकेदार,बुक स्टाल,रेस्टोरेंट सहित कइयों पर आर्थिक दंड लगाया।
इंदौर पहुचे रेलवे चेयरमैन श्री रमेश चंद्र रतन डबल MA सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ने इंदौर रेलवे स्टशन पर अनिमिताओ के चलते सफाई ठेकेदार,बुक स्टाल,रेस्टोरेंट सहित कइयों पर आर्थिक दंड लगाया।
चेयरमेन पी.एस.सी. श्री रतन को ज्ञापन सौंपा
इन्दौर-24 जुलाई। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति प. रेल्वे मुम्बई के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि आज यात्री सेवा समिति रेल्वे बोर्ड, रेल मंत्रालय नई दिल्ली के चेयरमेन श्री रमेशचन्द्र रतन को मालवी पगड़ी एवं मोती की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के zrucc मेंबर कृष्णा उपाध्याय ,वसन्त म्हस्कर, गिरीश जैन एवं ईश्वर बाहेती शामिल थे। चेयरमेन श्री रतन ने इन्दौर रेल्वे स्टेशन के 6 प्लेटफार्म्स मुख्य टिकिट ऑफिस, केटरिंग स्टालां, बुक स्टाल एवं प्रतिक्षालयां आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि – इन्दौर रेल्वे स्टेशन पार्करोड प्लेटफार्म नं. 5 व 6 पर बना पैदल पुल को स्नेहलतागंज पत्थरगोदाम की तरफ बढ़ाया जाए। इन्दौर रेल्वे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण के नाम पर प्लेटफार्म नं. 2, 3 व 4 को जोड़ने वाला लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्मित पैदल पुल को रेल यात्रियां की सुविधा के मद्देनजर 31 जुलाई को पूरा करना था वह जुलाई 2019 तक क्यां नहीं बन पाया ? इन्दौर रेल्वे स्टेशन के चारां प्लेटफार्मां के दोनां सिरां पर सुविधाघर बनाया जाना आवश्यक है क्यांकि रेलगाड़ियाँ 24 कोचेस की चल रही है। इन्दौर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 3 व 4 पर, एपरेन बनाया जाए जिससे गंदगी न हो सके। रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 3 व 4 की बीच स्थान पर इंजन के लिये उपयोग किया जाए। प्लेटफार्म नं. 4, बेसमेंट पर स्थित प्रतिक्षालय को वातानुकूलित किया जाए। लक्ष्मीबाईनगर रेल्वे स्टेशन पर यात्रियां के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पार्क रोड स्थित प्लेट फार्म नं. 5 व 6 पर यात्रियां का आवागमन बढ़ रहा हैं वहाँ पुलिस चौकी स्थापित की जाए। इन्दौर रेल्वे स्टेशन ‘ए-वन’ श्रेणी का स्टेशन है किन्तु रेल्वे का भोजनालय नियमित नहीं खुलता है। जब तक नियमित नहीं चलता है तब तक उसे पुराने कांट्रेक्टर को आवंटित किया जाए। इन्दौर की 3 बैट्री चलित कारें अनियमित्ताओं के साथ चलाई जा रही है उसे रोका जाए।
इस अवसर पर चेयरमेन श्री रतन ने समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया। दौरे के बाद सूरज करो व भपेंद्र केसरी जी के साथ महू बाबा साहेब अंबेडकर जी की जन्मस्थली पहुच माल्यार्पण कर स्थानीय कार्यकर्मो में शामिल हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम को इंदौर विश्राम के दौरान रेलवे सलाहकार समीति सदस्यों से अपने अनुभव साझा किए और अधिकारियों पर अंकुश लगाने की बात कही । साथ ही उन्होंने सलाहकार सिमिति सदस्यों को कार्य करने अधिकारीयो से बात करने व काम करवाने के तरीके भी समझाए। सभी कार्यकर्ता चेयर पर्सन से अकेले मिल आत्म विश्वास से भरे नजर आए। इस मोके पर कृष्णा उपाध्याय जो बहुत कम उम्र में ZRUCC मेंबर तो हे ही साथ ही विमान पत्तन सलाहकार सिमिति सदस्य भी हे ने एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित किया। ……………..अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़