इंदौर पुलिस का ऑन स्पॉट शिविर , समस्याओं को हाथों हाथ निपटाने का नया फॉर्मूला
बाईट – डॉक्टरों प्रशांत चौबे , एडिशनल एसपी ,इन्दौर
इंदौर – इंदौर पुलिस अब समस्याओं को जल्द खत्म करने के लिए एक केम्प का आयोजन कर रही है और इस केम्प में डिस्पोजल आन स्पॉट केम्प का नाम दिया है वही इस केम्प में आला अधिकारी बैठ रहे है और जिस केस में सुनवाई पूरी हो गई उसमे सभी अधिकारी आपस मे बैठकर डिस्पोजल कर रहे है।
अभी तक आपके सामने विधुत विभाग ,जिला प्रशासन और अन्य विभाग के आला अधिकारी बैठकर शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण करते हुए तो देखे होंगे लेकिन इंदौर के पुलिस विभाग ने एक अलग प्रथा की शुरुआत आज से कर दी है और इसके तहत इन्दौर प्रतेयक थाने पर एक केम्प का आयोजन किया जाएगा और इसी तरह के केम्प का आयोजन इन्दौर के बाणगंगा थाने पर किया गया , बाणगंगा थाने पर डिस्पोजल ओंन स्पॉट का नाम दिया गया , इस केम्प में आला पुलिस अधिकारी , एसडीएम और फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी बैठ कर पिछलस केसों का निराकरण कर रहे है। वही बताया जा रहा है कि बाणगंगा थाने पर इस तरह के केम्प की पहली बार शुरुआत हुई है। वही बाणगंगा थाने पर सबसे अधिक मृग ,चोरी और अन्य तरह के केस थे जिन पर सब इस्पेक्टर को आला अधिकारियों की जनाकारी देनी होती है और इस दौरान काफी समय खराब हो जाता है अतः उस समय को बचाने के लिए इस तरह का प्रयास किया गया ,इस प्रयास का असर यह हुआ कि एक ही दिन में 60 से अधिक केसों में सुनवाई हो गई ।जो कि एक अच्छा प्रयास था वही आला अधिकारियों का भी कहना था कि इस तरह के केसों में पुलिस का काफी समय खराब हो जाता है और पुलिस रूटीन काम नही कर पाती है अतः आला अधिकारियों के निर्देश के बाद इन्दौर के बाणगंगा थाने पर इस तरह का केम्प लगाया और जिस तरह से रिजल्ट सामने आए उसे आने वाले दिनों में इंदोर के अन्य थानो पर भी केम्प के आयोजन लगाये जायेंगे।