इंदौर पुलिस का ऑपरेशन ‘ कबाड़ी ‘ – कहीं चोरी की गाडियां कट के नहीं बिक रहीं हो इसीलिए पूर्वी क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापे
13-6- 2020 दिवस की कार्रवाई मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री जयवीर भदोरिया के निर्देशन में थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में निम्न कबाडियों / पार्किंग स्थल को चेक किया गया –
1 सलीम खान की कबाड़ी की दुकान की बे कंपाउंड
2 अशरफ खान की कबाड़ी की दुकान होटल सुंदर के पीछे
3 वर्मा ट्रेवल्स के पास पटेल चौराहे पर कबाड़ी की दुकान.
4 सरवटे बस स्टैंड के पीछे मां शारदा पार्किंग
5 यशवंत प्लाजा की पार्किंग
6 मधु मिलन चौराहा स्थित द ग्रेस बिल्डिंग की पार्किंग
7 कारपोरेट हाउस की पार्किंग
पार्किंग स्थलों को चेक करते कोई संदिग्ध वाहन नहीं मिला, पार्किंग स्थल एवं बड़ी बिल्डिंग को के प्रबंधकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं सुरक्षा गार्ड द्वारा सतत निगरानी रखने की सलाह दी गई. संयोगितागंज क्षेत्र के निम्न कबाड़ी दुकानों को चेक किया…..
1. नवरत्न बाग़ कबाड़ी मालिक जितेन्द्र नगर नवरत्न बाग़ की एक अन्य कबाड़ी की दुकान बंद हैं….
2. मुराई मोहल्ला कबाड़ी दुकान मालिक भरत वर्मा
3. जावरा कंपाउंड कबाड़ी दुकान मालिक मुन्ना खान
4. नवलखा बस स्टैंड कबाड़ी दुकान बंद हैं…..
थाना क्षेत्र में एम.वाई.एच परिसर,दवा बाजार,नवलखा बस स्टैंड पार्किंग को चेक किया गया….दवा बाजार एम।वाई.एच. पार्किंग में कैमरे लगे हुए हैं नवलखा बस स्टैंड बसो का आवागमन बंद होने से खाली हैं…..दौरान पार्किंग कबाड़ी की दुकान चेक करते कोई संदिग्ध वाहन एवम् सामग्री नही मिली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज़ोन -२ श्री राजेश रघुवंशी के निर्देशन में थाना लसूडिया क्षेत्र में निम्न कबाड़ीयों को चेक किया गया
पिंटू कबाड़ी निवासी चिकित्सक नगर
राहुल कबाड़ी पिपलिया कुमार
स्माल कबाड़ी देवास नाका
चंदू कबाड़ी देवास नाका
अजय जयसवाल स्कीम नंबर 78
शैलेंद्र कबाड़ी निरंजनपुर
भूरा कबाड़ी देवास नाका
हरि कबाडी देवास नाका
ताश कबाड़ी mr11
रमेश कबाड़ी देवास नाका
मनोज जैसवाल लोहा मंडी
मुकेश निपानिया
नसरू कबाड़ी तलावली चांदा
राजू सेन स्कीम नंबर 78
अजय राठौर केलोद काकड़ सभी गाड़ियों की दुकान को चेक किया गया किसी के पास कोई संदिग्ध चोरी का वाहन नहीं मिला बाद पार्किंग स्थल Bombay hospital को चेक किया गया पार्किंग की व्यवस्था अस्पताल के मैनेजमेंट द्वारा की जाती है पार्किंग में कैमरे लगाने की सलाह दी गई बेस्ट प्राइस एवं मेट्रो मॉल पार्किंग पर कैमरे लगाने की सलाह दी गई है कुछ पार्किंग स्थलों में पूर्व से कैमरे लगे हैं उनके एंगल सही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज़ोन -3
श्री शशिकांत कनकने के निर्देशन में थाना आज़ाद नगर क्षेत्र में निम्न कबाड़ीयों को चेक किया गया
राकेश न्यू इंद्रा एकता नगर
रसीद भंगार सोहन चौराहा शांति नगर
सलमान कबाड़ी आज़ाद नगर
कपिल शर्मा पवनपुरी
दुर्गा भील कालोनी
निशार उधोग नगर
सुनील शांति नगर
गुड्डू अली मूसाखेड़ी चौराहा
करण भीलट बाबा चौराहा
की दुकानो को चेक किया गया , सभी कबाड़ियों के रजिस्टर चेक किये गए , तथा उनको हिदायत दी गई कि सभी प्रकार के कबाड़े का सामान खरीदने वाले ठेले एंव अन्य लोगो के नाम पते व मोबाईल नंबर अपने रजिस्टर में लेख करे व रिकार्ड मेन्टेन करे ।