Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर पुलिस के डिजाइनर पनिष्मेंट, किसी को मुर्गा, किसी को घोड़ा तो किसी को हवाईजहाज़, ज़्यादा उदंडो की ‘ सिकाई ‘ , घर से बाहर निकलते ही खातिरदारी शुरू
Indore. लगातार लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ इंदौर पुलिस हर रोज नए-नए पनिशमेंट लेकर आ रही है, जैसे कुछ दिन पहले लॉक डाउन तोड़ते हुए लोगों से खुद ड्यूटी करवाई तो वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन तोड़ने वालों की डंडे से खातिरदारी के साथ-सथ उन्हें मुर्गा, हवाई जहाज इत्यादि बनाया जा रहा है।
संदेश बिल्कुल साफ है – बेवजह बाहर घूमे तो खातिरदारी करवाए बिना घर तो नहीं जाने देंगे।