Uncategorized
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी बोले – सभी पत्रकार बंधू 18 घंटे काम कर रहे ऐसे में बेहद सावधानी रखें, जान है तो जहाँ है
पत्रकारों के भोजन मास्क, सांइटिज़ेर इत्यादि के द्वारा मदद कर रहे लोगों को भी किया धन्यवाद
अरविंद तिवारी, अध्यक्ष , इंदौर प्रेस क्लब
इंदौर। शहर के प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने आज पुनः सभी पत्रकार मित्रों से कहा की आप लोग बेहद मेहनत कर रहे हैं और ऐसे खतरनाक माहौल में पूरी सावधानी रखें , कैप , मास्क , ग्लोव्स लगाए रखें अथवा समय समय पर हाथ धोते रहें।
साथ ही उन्होंने पत्रकार बंधुओं की सहायता करने वाले सभी लोगों को जिसमे विनय बाकलीवाल , पवन लड्ढा , अंकुर जैसवाल , दीपक कदम्ब , हेमंत शर्मा , अभय तिवारी , अजय तोमर जेनिथ इंडिया से , इन सभी लोगों ने भोजन की , मास्क की , सैनिटिज़ेर की , चाय इत्यादि की लगातार सेवा की है।
उन्होंने कहा की इंदौर प्रेस क्लब लगातार सभी पत्रकार साथियों के साथ बना हुआ है।