इंदौर फैमिली सुसाइड केस : मोबाइल एप से लोन लेना ही बना पूरे परिवार की मौत का कारण, सुसाइड नोट में लिखा : इन चार मोबाइल ऐप से लोन लिए जिन्हें चुका नहीं पा रहा हूं,अब यह मेरी बदनामी करेंगे, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले ऐसे सभी ऐप की जांच साइबर क्राइम से होगी
Indore- मोबाइल ऐप (Mobila App loan) से लोन लेकर उसे नहीं भर पाने के बाद इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुई दंपत्ति और दो बच्चों की मौत के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है , उन्होंने घटना की जांच और एप लोन की जानकारी निकालने की बात कही है।
इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में बीते कल पति पत्नी और दो बच्चों की मौत की घटना के बाद जहां पुलिस जांच कर रही है जहां सुसाइड नोट सामने आने के बाद यह बात साफ हो गई है कि मोबाइल ऐप से लोन लेने के बाद मृतक अपनी बदनामी के डर से खुद की और पूरे परिवार की जान ले बैठा, आपको बता दें देश में ऐसे कई मामले दर्ज हुए हैं जहां लोगों ने मोबाइल ऐप Mobile App Money View, True Balance, Money Pocket, Smartcoin इत्यादि के माध्यम से लोन लिया और उन मोबाइल एप के द्वारा लोन लेने वालों का सभी निजी डेटा जिसमें उनके दोस्त के फोन नंबर , फेसबुक आईडी, गूगल इत्यादि हैक कर लिया जाता है जिसके बाद उनके दोस्तों और मित्रों को फोन कर लोन लेने वालों को जलील किया जाता है, इतना ही नहीं उनके फेसबुक से फोटो लेकर उसकी अश्लील वीडियो क्लिपिंग भी बनाई जाती है, इस मामले की जानकारी लेते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जाल सभा ग्रह में एक आयोजन के दौरान मीडिया के सामने इस बारे में चर्चा करते हुए पुलिस कमिश्नर से जांच कराने और घटना का कारण पता करने की बात कही है।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि बहुत दुखद घटना हुई है वही गृह मंत्री के अनुसार इस एप लोन की समीक्षा होना मैं आवश्यक मानता हूं, उन्होंने कहा कि भोपाल पहुंचकर वह अपनी साइबर शाखा को इस बारे में अवगत कराएंगे और यह और एप क्या है , इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी निकालेंगे यदि लोन में कोई आपत्ति जनक तरीका सामने आया तो इस पर गंभीरता से विचार करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा