Madhya PradeshNational Newsइंदौरभोपाल
इंदौर, भोपाल, उज्जैन खरगोन में हमें नहीं लगता की हम तीन मई लॉक डाउन खोल पाएंगे – शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट कहा
भोपाल। शिवराज चौहान ने एक निजी चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में यह साफ कर दिया कि जिस प्रकार से इंदौर भोपाल खरगोन और उज्जैन में स्थितियां बनी है की सरकार और प्रशासन 3 मई के बाद 9 जून को पूरी तरह से खोल देंगे, इस बयान के बाद आम जनता में थोड़ी चिंता जरूर बढ़ी है लेकिन यदि ऐसा होता है तो वह जनता की सेहत और भलाई के लिए ही होगा।