इंदौर महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय MYH बेमौसम बारिश से अव्यवस्थाएं आयी सामने।
इंदौर – बदलते मौसम में विभागों की व्यवस्थाओ की भी पोल खुल रही है।वही इंदौर में थोड़ा सा ही पानी क्या गिरा एमवाय हॉस्पिटल की पोल खुल गई , प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय के अस्थि रोग विभाग में लाइट नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी के साथ मरीजों के परिजन भी परेशान हो रहे हैं मरीजों का कहना है कि सिर्फ नाम के लिए ही बड़ा अस्पताल है अस्पताल का काम बड़ा नहीं है।वही बताया जा रहा है कि एमवाय हॉस्पिटल में कई बार करोड़ो रूपये खर्च कर कायाकाल्प किया गया लेकिन उसके बाद भी एमवाय हॉस्पिटल की हालत बदतर ही है वही जब भी कोई परिजन व्यवस्थाओ को लेकर एमवाय प्रबन्धक को शिकायत करते है तो उन्हें चुप कर दिया जाता है फिलहल अब देखना होगा की जिम्मेदार किस तरह की व्यवस्थाए दुरस्त करते है। प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल मैं मरीज 1 घंटे से गर्मी में परेशान होते- दिखे देखें मरीज खुद अपने हाथों से गर्मी मिटाते और मच्छर भगाते दिखे ये तस्वीरें प्रदेश के अज़्प्ताल की पोल खोल रही है वही जो मरीज़ चल भी नही पा रहे है वे बाहर अस्पताल के गर्मी मिटाते नज़र आये।
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था। एमावाय के अस्थि रोग विभाग में लाइट नही।लाइट के लिए कोई दूसरी व्यवस्था नहीं।