Madhya Pradesh
अपनी माँ और भतीजी का हत्यारा गुना से हतकड़ी तोड़ इंदौर आया, टूटी हुई कथकडी हाथ मे देख पुलिस को सूचना दी तो दबोचा गया : परदेसीपुरा क्षेत्र में पकड़ा
इंदौर-आरोपी दीपक राजकुमार(14) दिनांक 20/05/19 को अपने घर मिहाना में सामान्य कहा सुनी की बात पर अपनी माँ लता बाई और भाई की बेटी अनीता, पिता सुधीर, दोनों माँ और भतीजी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने दिनांक 24/05/19 को जिला जेल गुना दाखिल कराया और 11/06/19 को जेल से बीमारी का बहाना कर जिला जेल गुना हॉस्पिटल से दोपहर 2 बजे के करीब हथकड़ी की जंजीर खोलकर इंदौर भागा। वह इंदौर में अपने मामा लक्ष्मण सिंह कुशवाह के यहाँ जाने वाला था। परंतु आरोपी सब्ज़ी मंडी परदेशीपुरा थाना के पास ही पकड़ा गया या और अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।