इंदौर में आईबस से दर्दनाक हादसा : चालक की लापरवाही से बस में बैठते समय हुआ हादसा , युवक की मौत
Indore। अपने भाई के साथ मंदिर जाने के लिए सिटी बस में चढ़ते समय एक छात्र की पैर फिसलने के दौरान बस के पिछले पहिए में आने से मौत हो गई बस चालक हादसे के बाद बस को लेकर भाग निकला, वहीं मृतक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे मार्ग की जांच शुरू की है.
इंदौर के भंवर कुआ थाना क्षेत्र के सिटी बस स्टॉप पर अभिषेक नामक छात्र अपने भाई के साथ बस का इंतजार कर रहा था, जैसे ही बस आई बस का गेट खोलते से ही अभिषेक का भाई बस में चढ़ गया लेकिन अभिषेक बस में चढ़ रहा था वैसे ही समय बस चालक ने लापरवाही तो बस को आगे बढ़ा लिया जिससे कि अभिषेक का पैर फिसला और वह बस के पिछले पहिए में आ गया, बस का पहिया चढ़ने पर मौत हो गई हालांकि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, मृतक दमोह का निवासी था और इंदौर के खातिवाला इलाके में रहकर आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, फिलहाल में भवरकुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है.
बाईट। म्रतक का भाई