इंदौर में डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, जेल के हुई दोस्ती, पिस्टल और धारदार हथियारों के साथ दबोचा
डकैती की योजना बनाते आरोपी गिरफ्तार….
जेल में हुई दोस्ती के बाद रिहा हुए बदमाशों ने अपना गिरोह बनाकर एक डकैती की योजना को लेकर प्लानिंग बना रहे थे ,इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हथियार बंद बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है ,आरोपियों से देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद हुए हैं ,बदमाश व्यापारी के घर को निशाना बनाने वाले थे ,पकड़े गए आरोपी सोनू उर्फ सोनिया गिरोह का मुख्य सरगना है, इस पर एक दर्जन से भी अधिक अपराध दर्ज है।
दरअसल मामला इन्दौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा का है ,वहां खाली पड़ी फैक्ट्री के पास एक मैदान में कुछ बदमाश धारदार हथियारो से लैस किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे तभी वहां से गुजर रहे राहगीर ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की ओर पांच आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है पकड़े गए आरोपियों से एक देसी पिस्टल जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपीयो ने बताया को वो पास में ही बने एक व्यापारी के मकान में डकैती बनाने की योजना बना रहे थे। गिरोह से पूछताछ में सामने आया कि सभी की मुलाकात जेल में हुई थी रिहा होने के बाद सोनू उर्फ सोनिया ने अपना पूरा गिरोह तैयार किया और एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया हालांकि आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
स्वराज डाबी,जांच अधिकारी थाना बाणगंगा