इंदौर में तीन और कोरोना मरीज़ मिले, अब तक 16 हुए, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 32, इंदौर की खस्ता हालत देखकर सीएम शिवराज चौहान ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को स्तिथि पर काबू पाने के निर्देश दिए
इंदौर के आठ हजार घरों पर निगरानी
इंदौर। कल शहर में कोरोना के चार और मरीज पॉजिटिव पाए गए जिसमें से तीन इंदौर के और एक उज्जैन का पाया गया।
इंदौर के 3 मरीजों में से एक निपानिया स्थित काकड़ निवासी एक गुमास्ता नगर निवासी एक कोयला बाखल निवासी पाया गया यह सभी मरीज 40 से 65 वर्ष के बीच की आयु के हैं।
इंदौर का पूर्णा पॉजिटिव आंकड़ा कुल मिलाकर कल रात तक 16 पहुंच गया है जिसको लेकर कल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने चिंता जताई व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम को पूरी स्थिति पर नजर रखते हुए काबू पाने के आदेश दिए हैं।
प्रदेश में अभी तक मिले 32 मरीजों में से इंदौर की 16 जबलपुर के आठ उज्जैन और भोपाल के 33 और शिवपुरी एवं ग्वालियर का एक एक मरीज पॉजिटिव मिला है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम इंदौर के इन 16 लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों को तेजी से ढूंढ रही है अथवा एपी सेंटर क्षेत्रों में आए 8000 घरों की निगरानी की जा रही है, इंदौर में जिस कदर कॉरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं उससे सरकार प्रशासन व आम जनता को यह डर है कि कहीं शहर की परिस्थितियां एपिडेमिक ना हो जाए वह इस पर काबू पाना अत्यंत ही मुश्किल हो जाए इसीलिए भारतीय न्यूज़ की टीम इंदौर के सभी रह वासियों से हाथ जोड़कर यह निवेदन करती है कि किसी भी सूरत में बाहर ना निकले।
डॉ सौरभ माथुर
संपादक