इंदौर
इंदौर में दूसरी क्लास के बच्चे ने पूरे शहर से आज उसके जन्मदिन पर मांगा अनूठा तोहफा – बोला कोई भी घर से न निकले, ये ही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा
मासूम ने देशवाशियो से मांगा जन्मदिन पर गिफ्ट,लोगों से की प्रार्थना,मत निकालो घर से,मिलकर हराना है कोरोना को।
हाय फ्रेंडस मेरा नाम वाशु गुप्ता है,मैं क्लास सेकंड में पढ़ता हूँ,,इंदौर में रहता हूँ,,,आज मेरा बर्थडे है,,,लेकिन मुझे कुछ नही चाहिए न मुझे खिलौना चाहिए न मुझे मिठाई चाहिए बस मेरी आपसे यही प्रार्थना हैं,,की आप लोग बस घर में रहिए और घर से बिल्कुल मत निकलिये,हाथो को सेनेटाइज करे मास्क पहने हमको कोरोना को मिलकर हराना है।