इंदौर
इंदौर में धारा 144 की उड़ी खुलेआम धज्जियां, लोग सैंकड़ों की तादाद में थाली बजाते हुए पहुंच गए राजवाड़ा और मुंह देखती रही पुलिस , दिन भर का जनता कर्फ्यू हुआ गुड़ गोबर
Editorial - सौरभ माथुर
इंदौर में आज कलेक्टर द्वारा लगाई गई धारा 144 की खुलेआम धजजियां उड़ गईं, असल में पांच बजे बाद सैंकड़ों की तादाद में लोग थाली, ढोल इत्यादि बजाते हुए राजबाड़ा पहुंच गए और कलेक्टर के आदेश और।मोदी जी की सलाह कि ऐसी तैसी कर दी। ज्ञात हो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ज़िला कलेक्टर ने 31 मार्च तक धारा 144 लगा रखी है जिसके मुताबिक शहर में कहीं भी पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं ही सकतें हैं।
इंदौर के हतोत्साहित लोगों ने बिना सूझ बूझ के ढेर संख्या में इकट्ठा होकर दिनभर की मेहनत पर पानी फेर दिया, हद तो ये थी कि राजवाड़ा पर डयूटी पर तैनात पुलिस बल भी तमाशा देखता रहा और कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ने के नज़ारे के मज़े लूटते रहे।
अब देखना ये है की इस मामले की क्या कोई जांच होगी या इसे ऐसे ही हल्के में छोड़ दिया जाएगा ?