इंदौर में नहीं मिल रही तो धार से ला रहे दारु , पुलिस ने गाड़ियों को रोकना शुरू किया तो होश उड़ गए, एक के बाद एक 22 लक्ज़री गाडिओं में एंटिक्विटी से लेकर मैक डोवेल तक के सैंकड़ो पव्वे , बोतल मिलीं , तकरीबन 40 हज़ार की शराब महु पुलिस ने की ज़प्त
इंदौर। लाँक डाउन के दौरान ऐसी सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी की धार जिले में शराब की दुकान खुलने के कारण इन्दौर जिले से लोग लाँक डाउन तोड कर अधिक संख्या में शराब खऱीदने हेतु धार जिले में प्रवेश कर रहे है । सूचना पर से थाना क्षेत्र में समुचित वाहन चैकिंग लगाई गई , चैकिंग के दौरान बडी मात्र में अवैध शराब पकडने में सफलता मिली ।
उपरोक्त कार्यवाही में वाहन क्रमांक MP 09 CG 0203 के चालक श्यामलाल पिता रामचरण पाटीदार उम्र 46 निवासी 11/198 साई शक्ति नगर राउ , अखिलेश पिता ओमेन्द्र देशमुख उम्र 26 निवासी सदर के कब्जे से एक पेटी आर एस आँफ कुल 48 क्वाटर , कार बलेनो MP 09 LJ 0439 के चालक नितेश पिता शंकरलाल कुकरेजा उम्र 30 निवासी मिश्र नगर अन्नपूर्णा व गौरव पिता सतपाल चुग उम्र 18 निवासी सदर के कब्जे से एक पेटी आर एस 48 क्वाटर व 05 बीयर , कार ईनोवा MP 09 CB 2946 का चालक राजेश यादव पिता बलराम यादव उम्र 31 निवासी 08 सिंगापुर टाउनशीप देवास नाका इन्दौर , यशपाल राणा पिता हुकुम सिंह राणा उम्र 29 निवासी सदर , मदन पिता मांगीलाल चौपाल उम्र 35 निवासी सदर के कब्जे से 21 क्वाटर लंदन प्राईड ( विस्की ) , इण्डिका क्रमांक MP 09 HE 1987 के चालक विक्रम पिता बाबुलाल चौधरी उम्र 42 निवासी मछली फार्म वन विभाग होस्टल के साईड में खण्डवा रोड , पवन पिता शंकर लाल मीणा उम्र 42 निवासी सदर , प्रकाश फिता सरदार चौधरी उम्र 50 निवासी सदर के कब्जे से 16 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब , वेगेनरा कार MP 09 CX 9218 के चालक दिलीप पिता गोपीनाथ नायर उम्र 38 निवासी हरिनगर महू गाँव व मृदुल भार्गव पिता विरेन्द्र भार्गव उम्र 40 निवासी 222 बी रायल रेसीडेन्सी भाटखेडी के कब्जे से 03 बोटल एम डी विस्की , टियागो कार MP 09 CZ 6243 के चालक नितेश शर्मा पिता प्रकाश चंद्र शर्मा उम्र 40 निवासी 15 माल कचहरी रोड जूनी इन्दौर व हरीश राठौड उम्र 40 निवासी 13 माल कचहरी रोड जूनी इन्दौर के कब्जे से 01 ब्लेण्डर व 03 एम डी विक्सी क्वाटर , रेडिगो कार MP 09 WC 6710 के चालक सुमनपाल पिता चिरंजनपाल उम्र 40 निवासी कोदरिया के कब्जे से 04 रायल सिलेक्ट विस्की , कार रिट्स MP 09 SM 9000 केचालक राहुल यादव पिता सुभाष यादव उम्र 27 निवासी 10 सुपरसीटी , राजेन्द्र भाटी पिता बाबुलाल भाटी उम्र 42 निवासी गवली पलासिया , राहुल त्रिपाठी पिता विरेन्द्र त्रिपाठी उम्र 32 निवासी 205 सुपर सिटी महू गाँव के कब्जे से 12 बाटल रायल स्टेज , कार क्रमांक MP 09 WC 1414 के चालक उपेन्द्र शर्मा पिता उमाशंकर शर्मा उम्र 35 निवासी विश्वकर्मा नगर 05 व विशाल पिता मदनलाल शर्मा उम्र 40 निवासी विश्वकर्मा नगर के कब्जे से 10 एन्टीक्वीटी ब्लू जप्त की गई तथा मोटर सायकल MP 09 VJ 6776 के चालक सुमित पाल पिता विमल पाल उम्र 26 निवासी धारनाका महू के कब्जे से 08 क्वाटर एम डी विस्की तथा मोटर सायकल MP 09 VK 4198 के चालक ओमशंकर पिता राजेन्द्र भाटी उम्र 50 निवासी इन्द्रा कालोनी महू के कब्जे से 15 देशी शराब क्वाटर जप्त किये गये ।
उक्त कार्यवाही में करीबन 40,000/- रूपये की अंग्रेजी व देशी शराब जप्त की जाकर आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनिमय के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर 09 चार पहिया वाहन व 02 मोटर सायकल को जप्त किया गया है ।