Madhya Pradesh
इंदौर में पिछले 5 दिन से रोज़ ‘अग्निकांड’ , आज वैष्णव कॉलेज की बस में लगी
लीलाधर , आरक्षक ,दमकलकर्मी , इंदौर
इंदौर मे एक कॉलेज के बस अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग जलाकर खाक हो गई । बताया जा रहा है जिस समय बस में आग लगी उस समय गाड़ी में कोई भी छात्र मौजूद नही था।
बताया जा रहा है कि वैष्णव कालेज की बस कनाड़िया थानां क्षेत्र के टिगरिया राव में खड़ी थी वही बस को ड्राइवर ने तेज धूप में ही खड़ी कर दी थी काफी देर धूप में बस खड़ी रहने के कारण सम्भवत बस में आग लग गई और बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
घटना के समय बस में कोई भी छात्र मौजूद नही थे जिसके कारण किसी तरह की कोई बड़ी घटना नही हुई वही आग लगने की जानकारी ग्रामीणों और बस के ड्राइवर ने ही दमकल की टीम को दी जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुची तब तक बस जलकर खाक हो गई फिलाहल दमकल और कनाड़िया पुलिस जांच में जुटा हुआ है।