इंदौर में बच्चों को COVID टीका लगाने का अभियान प्रारंभ : 900 से अधिक स्कूल चिन्हित, एक लाख से अधिक बच्चों को लगेगा टीका
इंदौर मैं 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरुआत किए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 387 सरकारी वा निजी स्कूलों में सेंटर बनाये गया है तमाम विभागों के साथ निगम के अधिकारी भी इन सेंटरों पर व्यवस्था बनाने में लगे हुए है ताकि किसी भी बच्चे को टीकाकरण में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
इंदौर में आज से शुरू हुए बच्चों के टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन सहित नगर निगम पूरी तरह से अभियान को सफल बनाने में लगा हुआ है, इसी कड़ी में निगम आयुक्त का कहना है कि शहर में जहां पर 15 से 18 वर्ष के बच्चे चिन्हित किए गए हैं ऐसे कुल 907 स्कूल हैं जिन्हें चिन्हित कर इनमें से कुल 387 सेंटर बनाए गए हैं ,जिनमें 15 से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है और इन सेंटरों पर तमाम तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है जिनमें बच्चों को टीकाकरण में किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े जिले में तकरीबन एक लाख 96 हजार बच्चों को चिन्हित किया गया है ,जिनमें से आज 1 लाख 20 हजार बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है ,स्कूलों को सेंटर इस कारण से बनाया गया है कि बच्चों को स्कूलों को ढूंढने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो और जो बचा जहां पड़ता है वहीं पर उसे टीकाकरण उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ,और जो बच्चे स्कूलों में नहीं आते हैं और 15 से 18 वर्ष की परिधि में आते हैं ,उन्हें आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी के माध्यमों से चिन्हित कर टीकाकरण कराया जाएगा इस पूरे टीकाकरण अभियान में सात दिनों का लक्ष्य रखा गया है इन 7 दिनों में तमाम बच्चों का टीकाकरण पूर्ण किया जाने का लक्ष्य रखा गया है
प्रतिभा पाल निगम आयुक्त इंदौर