इंदौर में बड़ा कांड : टी आई ने पुलिस कंट्रोल रूम में खुलेआम पहले महिला एस आई को मारी गोली, फिर ख़ुद को उड़ाया, पुलिस के हेड ऑफिस में ही सीसीटीवी कैमरों की कमी, कमिश्नर बोले प्रेम प्रसंग का है मामला
Indore- मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फिर एक बार पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है जहां आम आदमी सुरक्षा और न्याय के लिए गुहार लगाता है उसी रीगल चौराहे पर स्थित सहायक कमिश्नर कार्यालय पर थाना प्रभारी द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने के साथ ही सब इंस्पेक्टर पर भी फायरिंग में घायल हो गई है जिन्हें ईलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया हैं।
दरअसल इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित एडिशनल कमिश्नर के ऑफिस परिसर में ही थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार द्वारा अपनी सरकारी पिस्तौल से पहले सब इंस्पेक्टर रंजना खेड़े पर फ़ायरिग की और फिर वही पिस्तौल से स्वयम पर चला कर आत्महत्या कर ली गई जिसमें थाना प्रभारी हाकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल एसआई रंजना खेड़े का ईलाज जारी है, पूरे मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के बीच में कुछ विवाद हुआ था और उसी के बाद या घटनाक्रम हुआ है, थाना प्रभारी इंदौर सहित खरगोन के माहेश्वर मैं पहले प्रदर्शित है और उसके बाद अभी वर्तमान में वह भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पर पदस्थ हैं, 3 दिन की छुट्टी लेकर वह इंदौर आए हुए थे 2 दिनों से लगातार एसआई रंजना से उनकी मुलाकात हो रही थी, कल भी उनकी मुलाकात हुई थी और आज भी हुई लेकिन आज या घटनाक्रम घटित हो गया, पुलिस अधिकारियों ने घायल रंजना को लेकर कहां है कि वह पहले भी कई विवादों में घिरी हुई हैं, इन तमाम बातों को लेकर पुलिस के अलग-अलग टीमें जानकारी जुटा रही है।
गोलीकांड की घटना क्यों हुई थाना प्रभारी ने किस कारण से गोली चलाई इन सब की जानकारी के लिए मोबाइल फोन सहित अन्य सीसीटीवी कैमरे खागा ले जा रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं एडीशनल कमिश्नर का कार्यालय ही अनसेफ माना जा रहा है क्योंकि परिसर के ही कुछ हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे की निगाहें हैं नहीं पहुंच पा रही हैं।
देखना यह होगा इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सब इंस्पेक्टर रंजना बघेल और थाना प्रभारी हुकम सिंह का क्या विवाद है इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
बाईट- हरि नारयण चारी मिश्र , सीपी,इन्दौर